राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बगही पूरब में कार्यरत एक दिव्यांग शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव निवासी अखिलेश प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र लखन कुमार सिंह बताते जाते हैं। जो कि तरैया के प्राथमिक विद्यालय बगही पूरब में वर्ष 2014 से कार्यरत थे। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह विद्यालय आने के लिए वे अपने घर छपरा घेघटा से बस स्टैंड जा रहे थे कि तभी एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। शिक्षक के असामयिक मौत से पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौर पड़ी है। उनके निधनं पर बुधवार को तरैया बीआरसी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मृत शिक्षक के पुण्यात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में शिक्षक नेता रंजीत कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, सचिव मुन्ना प्रसाद, प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय, बबन सहनी, मो. अनीश, अनिल कुमार यादव, तौकीर अंसारी, धीरेन्द्र कुमार, विजय पासवान समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा