पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदुमोड के पास एस एच-73 के निर्माण में लगी आदर्श कंट्रक्शन कम्पनी के द्वारा काम करने में कोई भी सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है जिसका नतीजा हुआ कि गुरुवार को रोड़ निर्माण में काम कर रहा मजदूर अलकतरा गर्म करने के लिए बर्नर खोलने के दौरान उसके रिटर्न आग से झुलस गया। आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर आंखों के इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मजदूर की पहचान गया जिला के रोशनगंज थाना के नयनागढ निवासी शिवनारायण यादव के 50 वर्षीय पुत्र विलास यादव के रूप में हुई। वह सड़क निर्माण के लिए कंपनी में मजदूर का काम करता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा