संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के धनगरहा से सती टोला तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हर एक गांव व कस्बों को एक दूसरे से जोड़ने वाले सड़क का निर्माण कराना हमारा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार सड़को का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि गांव की शैक्षणिक सामाजिक कृषि व व्यवसाय का विकास होगा। विधायक ने बताया कि इस सड़क की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है। जिसका निर्माण पीएमजीएसवाई के अंतर्गत किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से कई गांवों को फायदा होगा। वहीं स्थानीय किसान मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ने के कारण इसका फायदा उठाएंगे। सड़क शिलान्यास विधायक की उपस्थिति में स्थानीय सामाजसेवी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। इसके उपरांत पूजा अर्चना भी की गई। बहुत जल्द सड़क का निर्माण पूरा किये जाने की बात बताई गई। सड़क की शिलान्यास से स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सड़क के निर्माण के लिए लोग प्रतीक्षारत थे। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह, पूर्व प्रमुख बीरेन्द्र सिंह बाबा, राजू सिंह, कमता पंचायत के पूर्व मुखिया सहाबुद्दीन मंसूरी, नागेंद्र राय, राणा सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह सहित दर्जनों थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा