राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में आज 22 जनवरी,2022 को मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में राजीव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, एस.के.पाण्डेय,प्रमुख मुख्य इंजीनियर, पन्ना लाल, मुख्य इंजीनियर निर्माण, रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक, राहुल श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य प्रशासन), ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों एवं निर्माण संगठन के अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने वाराणसी मंडल पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में दोहरीकरण समेत विभिन्न विकास योजनाओं के लिए आवंटित बजट,कार्य योजनाएँ, समय सीमा एवं कार्य के दौरान आने वाली भौतिक एवं व्यवहारिक कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की । इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर सामान्य रेल यातायात को कम से कम प्रभावित करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडल के वार्षिक बजट एवं आय/व्यय, रेल मद्द पर दर्ज होने वाली शिकायतों, न्यायालयों में लम्बित मामलों तथा समयपालन की भी समीक्षा की। उन्होंने मंडल की आय में वृद्धि तथा खर्च में मितव्ययिता किये जाने का सुझाव देते हुये कहा कि इस दिशा में मंडल को सदैव सजग रहना होगा। समयपालन को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया कि समयपालन की राह में आ रहे अवरोधों यथा काशन आर्डर एवं स्थाई गतिअवरोधों की निगरानी करने और अवरोधों को दूर कर ट्रेनों का शत-प्रतिशत समयपालन सुनिश्चित किया जाए। यात्री सुविधा के क्षेत्र में शिकायतों को न्यून करने के लिए ठोस कदम उठाये जाएँ तथा सुविधाओं में कमी की शिकायतों के लिए दोषी कर्मचारियों पर उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष हेतु मंडल की लम्बित योजनाओं हेतु अनुमानित बजट एवं कार्य योजनाओं को पहले से तैयार रखने का निर्देश दिया ।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी