राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में आज 22 जनवरी, 2022 को वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर बनारस– छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राजीव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक, राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी गण उपस्थित रहे। महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनारस से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये कि कि छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने वाराणसी– छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों की साइडिंग में हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, प्लेटफार्म तक सामान पहुंचाने के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं लिफ्ट तथा स्कैलेटर का प्रावधान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए छपरा पहुँचे। उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से बनारस से छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/ चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा- गाज़ीपुर के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की।निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक शर्मा ने वाराणसी –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों के सामान्य यात्री हाल, स्टेशन परिसर, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण, सार्वजनिक शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता तथा साफ- सफाई एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया ।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी