- श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर महाविद्यालय में नव निर्मित सभागार का उद्घाटन समारोह
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। वित्त रहित कालेजों के चलते ही बिहार में बच्चे को इंटरमीडिएट की पढ़ाई हो पा रही है। फिर भी इन शिक्षकों को वाजिब हक नहीं मिलता उक्त बातें मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ने भेल्दी स्थित श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर महाविद्यालय के आंतरिक कोष से नवनिर्मित सभागार की उद्घाटन के दौरान कही।उन्होंने कहा कि जो टीचर बच्चों को पढ़ाता है वही सरकार से लड़ता है, यदि वित्त रहित शिक्षकों के लिए सरकार कुछ नहीं कर पा रही है तो यह शिक्षा के लिए काफी घातक और सरकार की विफलता है। कालेज के संस्थापक सह सभागार के उद्घाटनकर्ता संत श्रीधर दास जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जिसने कॉलेज का सब कुछ किया, वो आज कालेज में कुछ भी नहीं है।यह सरकार की मंशा ठीक नही हैं। प्रो जयराम यादव ने कहा कि सरकारी स्कूल में टीचर नहीं है।पढ़ाई नहीं होती लेकिन प्राइवेट कालेजों में सब व्यवस्था है, फिर भी सरकार की गलत नीतियों सरकार द्वारा भेदभाव की जा रही है।बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयनारायण सिंह मधु ने कहा कि सरकार कई बार जांच हो चुकी है, परंतु आज तक जांच पूरा नहीं हुआ सरकार द्वारा वित्त रहित कॉलेजों को बंद कर बिहार की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश है। मुक्त स्वर से सभी वक्ताओं ने प्राचार्य रामप्रवेश पंडित की प्रशंसा की।कायर्क्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।स्वागत भाषण प्रो प्रभु नाथ राय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो राम किशोर यादव ने किया।प्राचार्य रामप्रवेश पंडित ने कॉलेज का प्रतिवेदन प्रस्तुत व सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत की गई।पूर्व प्राचार्य ब्रह्मानंद पाण्डेय, महात्मा प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष देव कुमार राय, पूर्व मुखिया रमेश कुमार यादव, समाजसेवी राजेंद्र राय , मुखिया सह पूर्व थानाध्यक्ष रामनाथ ठाकुर, शशिकांत,ओसियर चौधरी, उदय कुमार सिंह, राजेंद्र राय ,राम सिंहासन राय, सुरेंद्र राम समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधन किया।छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा