राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर, सारण छपरा में 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय, अपराधिक, दीवानी, दुर्घटना, बीमा दावा वाद, पारिवारिक विवाद (तलाक छोड़कर) बैंक ऋण, भू-अधिग्रहण, पानी बिल, राजस्व एवं विधुत संबंधित मामलों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। सभी उपर्युक्त प्रकार के वादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत मेें 12 मार्च 2022 को सुलह समझौते के आधार पर समाप्त करावें। अपने वाद को लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय में सम्पर्क कर जहाँ आपका मामला लंबित है। यदि आपका वाद लोक अदालत के द्वारा निष्पादित होता है तो आप के द्वारा दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी