राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स से सोमवार की दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के 72 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वहीं अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी पर ही किसी का नाम दर्ज कराने का दबाव बना रही है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी बकवा गांव निवासी ज्ञान कुमार यादव का कहना है कि घटना के वक्त मैं दुकान पर नही था। जब मैंने किसी को देखा ही नहीं हूं तो किसी का नाहक ही नाम कैसे बता सकता हूं। घटना के बाद सदमे में पहुँचा स्वर्ण व्यवसायी का भी भरोसा अब धीरे धीरे स्थानीय पुलिस प्रशासन से उठने लगा है। घटना के तीन दिन बाद भी स्थानीय पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलती देख बाजार के व्यवसायियों एवं ग्रामीणों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। वहीं दहशत का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि थाने से सटे बाजार की जब यह स्थिति है तो पूरे क्षेत्र के दुकानों की सुरक्षा रामभरोसे है। मालूम हो कि सोमवार की दोपहर पानापुर बाजार के अतिव्यस्त इलाके में मौजूद रोशनी ज्वेलर्स दूकान में गहना खरीदने के बहाने आए दो अपराधियों ने करीब 12 लाख रुपये मूल्य की गहने एवं पचास हजार नकदी की लूट की घटना को अंजाम देकर सबको सकते में डाल दिया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा बाजार में स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सूत्र बताते है कि सीसीटीवी फुटेज में लूट के बाद अपराधी भागते नजर आ रहे है लेकिन पुलिस अभी तक उन लुटेरों तक पहुँचने में सफल नहीं हो पाई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा