राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतारपुर के शिक्षक मोहम्मद सोहेल आजम बीमारी के कारण पटना के एक निजी हॉस्पिटल में उनका स्वर्गवास के उपरांत प्रखंड संसाधन केंद्र नगरा में प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी चंदेश्वर कामत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में मरनोपरान्त नियोजित शिक्षक मोहम्मद सोहेला आजम को नगरा के शिक्षकों द्वारा आर्थिक मदद भी किया गया। वहीं शिक्षक विजयेद्र विजय ने कहा की शिक्षक नियमावली मे परिवार के आश्रितों के लिए अनुकंपा का की नौकरी पाना बहुत ही कठिन हो गई है। इसके लिए परिवार के आश्रित हो प्रशिक्षित एवं टेट पास होना बहुत ही आवश्यक है जो विभाग की गलत नीति है आपदा की घड़ी में अनुकंपा ही एक सहारा है जो विभाग के नियमावली दोषपूर्ण में है। वहीं नगरा के शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा में ही मांग किया कि अनुकंपा के इस नियमावली को बदलने की आवश्यकता है। शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया की नगरा प्रखंड में गत माह भी एक शिक्षक की मृत्यु हो गई है थी। जिसमें शिक्षकों ने अपने सुविधा के अनुरूप राशि सहयोग राशि एकत्रित कर उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुचाई। तेतारपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि सोहेल आजम बहुत ही मधुर स्वभाव के शिक्षक थें वें अपने पीछे दो पुत्री एवं पत्नी को छोड़ कर गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि सभा में सुनील कुमार्र अंबिका राय्र सिराजुद्दीन अंसारी, सैयद अली, नाजिर ,संतोष कुमार, मुन्ना प्रसाद राय, स्नेहा सिंह, विकास कुमार, संजय प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, अजीत कुमार, रणविजय यादव, उमेश प्रसाद, खुर्शीदा परवीन, कविता देवी, मंजू कुमारी,फनींद्र कुमार, सुनील कुमार, तस्लीम अंसारी, प्रमोद चौधरी, अशोक कुमार, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, नवल कुमार, आदि शिक्षकों के साथ महिला शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण