राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण की राजेश मीणा के द्वारा माँझी परसा, पानापुर, तरैया, दरियापुर एवं दिघवारा प्रखण्ड के कम से कम दस-दस आँगनबाड़ी केन्द्रों की जाँच कर निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निदेश विभिन्न पदाधिकारियों को दिया गया था। निर्देशानुसार निरीक्षण कर अद्यतन प्रतिवेदन जमा कर दिया गया है। प्रतिवेदन पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई. सी. डी. एस. सारण ने अनुशासनिक कार्यवाई करते हुए वेतन स्थगन की भी अनुशंसा की है। माँझी प्रखण्ड के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 53, 44, 257, 48, 51, 52 एवं 56 की संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को जलापूर्ति एवं विभागीय मोबाइल खराब होने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है। तरैया प्रखण्ड के आँगनबाड़ी केन्द्र 107, पंचायत-देवरी की सेविका को केन्द्र से अनुपस्थित रहने, बच्चों की उपस्थिति पंजी, पोषाहार वितरण पंजी, नहीं दिखाने एवं वजन मशीन खराब होने से संबंधित स्पष्टीकरण पूछा गया। साथ ही संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं सी.डी.पी.ओ. तरैया से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। पानापुर प्रखण्ड के केन्द्र 114 एवं 116 की संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विभागीय मोबाईल एवं मशीन खराब होने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है। परसा प्रखंड के आँगनबाड़ी केन्द्र 17, 16, 140, 10 एवं 9 की सेविका से जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं होने, पोषाहार वितरण नहीं होने, वजन मशीन एवं विभागीय मोबाइल उपलब्ध नहीं होने एवं उपस्थिति पंजी में अंकित बच्चों के नाम भिन्न पाये जाने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है, साथ ही संबंधित महिला पर्यवेक्षिका एवं सी.डी.पी.ओ. परसा का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि