पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनाकय न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा देवी मंदिर के पास बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य परीक्षार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृत छात्र की पहचान गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी झमीन्द्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव के रूप में की गई। वहीं घायल छात्र गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव के लाल देवराम का 17 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है। जिसे पीएचसी इसुआपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। घटना सुबह लगभग 7 बजे की है, जब दोनों छात्र इंटर की परीक्षा देने बाइक से छपरा जा रहे थे कि घने कोहरे के बीच छपरा से मसरख की तरह आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सत्तरघाट-छपरा मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। बाद में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, गुड्डू अंसारी तथा रविंद्र महतो के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा