राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2022 की इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन जिले में प्रथम पाली में साइंस के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स एवं कला के विद्यार्थियों तथा वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे। बुधवार की परीक्षा में सदर अनुमंडल में प्रथम पाली में 35498 परीक्षार्थियों में 34642 उपस्थित रहे तथा 1061 अनुपस्थित रहे वहीं द्वितीय पाली में 15186 परीक्षार्थियों में से 14860 उपस्थित एवं 326 अनुपस्थित रहे सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 2565 परीक्षार्थियों में से 2546 उपस्थित 19 अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 2086 परीक्षार्थियों में से 2061 उपस्थित तथा 25 अनुपस्थित रहे वही मढौरा अनुमंडल में प्रथम पाली में 5442 परीक्षार्थियों में से 5388 उपस्थित एवं 54 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 4127 परीक्षार्थियों में से 4056 उपस्थित तथा 71 अनुपस्थित रहे इस तरह तीनों अनुमंडल में कुल विद्यार्थियों की संख्या प्रथम पाली 43505 में थी जिसमें 42 576 उपस्थित एवं 1134 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 21399 में 20977 उपस्थित एवं 422 अनुपस्थित रहे। जिले से कुल 10 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किए गए। जिसमे
प्रथम पाली में :
- छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल,चांदमारी,छपरा – 02
- न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल, छपरा – 01
- गुरूकुल क्लासेज, छपरा – 01
द्वितीय पाली :
- रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा- 03
- जयप्रकाश महिला कालेज,छपरा- 01
- बी. सेमिनारी, छपरा- 01
- राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा- 01


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा