पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से इंटर की परीक्षा देने गये दो युवकों की बाइक दुर्घटना में बुधवार की शाम मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। मामला गौरा ओपी क्षेत्र के नगरा- मशरक रोड पर गौरा के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मार दिए जाने के कारण बाइक सवार दो इंटर परीक्षार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक परीक्षार्थी बुरी तरह से जख्मी हो गया। गौरा ओपी प्रभारी के अनुसार जिन परीक्षार्थियों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है। उनमें मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है। इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजंय कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एकअपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गौरा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक में उनके बाइक में ठोकर मार दी जिस कारण उक्त दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा