राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ सारण के जिला अध्यक्ष बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बे फसे एक पारिवारिक कार्यक्रम में मिलकर नियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में सात सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के बारे में संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सकारात्मक वार्ता भी हुई। जिसमें नव प्रशिक्षित शिक्षकों का एकमुश्त एरियर भुगतान। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने, असमय मृत्यु पर शिक्षक के परिजनों को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने, अनुकंपा के आधार पर योग्यतानुसार सहायक अथवा परिचारिका के पद पर बहाली के अलावा 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि हेतु सेवा पुस्तिका के संधारण के लिए प्रखंड में तिथि की घोषणा किए जाने की भी बात रखी। शराबबंदी को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह से विस्तार से चर्चा किया। जो पत्र शिक्षा विभाग द्वारा निकाला गया है, उसकी निंदा की। साथ ही इसे शिक्षकों के मान सम्मान के विरुद्ध बताया। इस अवसर पर महासचिव संजय यादव, इंद्रजीत कुमार महतो, विनोद कुमार यादव, हवलदार मांझी आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा