अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कांही ग्राम में बीती रात 2:30 बजे ग्राम के सीपीआई नेता के घर पुलिस के वेश में आए लूटेरो ने शराब चेक करने के बहाने हजारों के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित भाकपा के वरिष्ठ नेता नागेंद्र राय ने बताया कि रात्रि 2:30 के करीब पुलिस की वर्दी मे आए सात आठ की संख्या मे युवको ने मुझे यह कह कर जगाया कि हमे गुप्त सूचना मिली है कि आपके यहां शराब रखा हुआ है। हम छानबीन करने वाले हैं, हमको मदद कीजिए, यह कह कर घर में प्रवेश कर गए तथा घर में रखे बक्से को उठा लिए तथा ले जाने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि इसमे जमीन के महत्वपूर्ण कागजात व अन्य सर्टिफिकेट रखे है। इस पर उन लोगों ने सामने ही बक्से के ताले तोड़ दिए तथा कागजात निकालकर फेक दिया तथा उसमे रखे पच्चीस हजार रूपये ले लिए तथा घर से निकलते वक्त दो कीमती मोबाईल भी लेते गए। वहीं घर के परिसर मे रखे दोनों मोटरसाइकिलों के प्लग भी निकाल लेते गए जिससे हम लोग पीछा भी नहीं कर पाए। बाद में जाते हुए मिश्रवलिया गांव में उन लोगों ने नसरुद्दीन तथा छोटे लाल प्रसाद के घरो से क ई बकरियाँ भी ले गए। इस बावत भाकपा नेता नागेन्द्र राय सहित सभी पीड़ितों ने जलालपुर थाने में लिखित सूचना दी है। जलालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना की चर्चा सभी करते नजर आए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव ने बताया कि अब लोगो को फर्जी पुलिस के नाम पर सावधान रहना होगा तथा स्थानीय थाना का मोबाईल नं रखकर तहकीकात करनी पड़ेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी