आशिफ खान। राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना वार्ड नं-14 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार की सुबह शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर एक ईनामी मुकाबले का आयोजन किया गया। समाजसेवी रोजाउल हक एवं गोदना जामा मस्जिद के ईमाम हाफिज जावेद अख्तर व गाँव के बुजुर्ग एवं नौजवानों के द्वारा इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में गोदना गाँव समेत आस-पड़ोस के गाँव के भी छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस ईनामी मुकाबले का उद्देश्य इस्लामी इतिहास को बढावा देना था जिसको लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस ईनामी मुकाबले में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र एजाज अली को समाजसेवी रोजाउल हक के हाथों सम्मानित किया गया तो वहीं छात्रा इफ्फ्त खातुन को समाजसेवी आसिफ खान ने ईनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गोदना जामा मस्जिद के ईमाम हाफिज जावेद अख्तर, समाजसेवी रोजाऊल हक, समाजसेवी आसिफ खान, मौलाना हिदायत रज़ा, मौलाना सरफराज, मौलाना सैमूल कादरी, मदार खान, गोरख खान, जमालुद्दीन खान, हासिम अंसारी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी