संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर मे शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधी का चुनाव गहमा गहमी के माहैल मे शांति पूर्वक संपन्न हुआ। शिक्षक प्रतिनिधी पद पर कवीन्द्र ओझा के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा महाविद्यालय के प्रचार्य सह निवार्ची पदाधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय ने की। प्रचार्य योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया की चुनाव मे प्रो० कवीन्द्र ओझा एंव प्रो० दिवेशचन्द्र राय ने निधार्रित समय पर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया मगर नाम वापसी की निधार्रित समय सीमा में प्रो० दिवेशचन्द्र राय के नाम वापस लेने से प्रो० कवीन्द्र ओझा निर्विरोध निर्वार्चित हुए। प्रचार्य योगेन्द्र पाण्डेय ने शांति पूर्वक माहैल मे निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक एंव शिक्षकेत्तर कर्मचारी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। महाविद्यालय के शिक्षको ने नव निर्वार्चित शिक्षक प्रतिनिधी को बधाई देते हुए शिक्षक हित मे कार्य एंव शिक्षको का हक एंव अधिकार की रक्षा करने का अनुरोध किया। बधाई देने वाले शिक्षको मे प्रो० उपेन्द्र पाण्डेय, प्रो०अनिल सिंह, प्रो० अरविन्द पाण्डेय, प्रो०नवीन कुमार ओझा, प्रो० शशिनिवाश पाण्डेय एंव सत्येन्द्र तिवारी सहित दर्जनो थे। नव निर्वार्चित शिक्षक प्रतिनिधी ने कहा की शिक्षको ने जो दायित्व एंव जिम्मेवारी दी है उसे पारदर्शी तरीके से पुरा करते हुए महाविद्यालय के सर्वार्गीण विकाश मे अहम भुमिका निभाउगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि