राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह। समय दोपहर 12: 00 बजे के करीब पानापुर प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह सारण के MLC प्रत्याशी सुधांशु रंजन जी के द्वारा पानापुर प्रखंड के महमदपुर पंचायत के खजूरी मैदान में आयोजित किया गया था, जिसमें सारण के राजद के MLC प्रत्याशी सुधांशु रंजन के अलावा तरैया के पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी सिपाही लाल महतो एवं पूर्व विधायक। प्रत्याशी मदन राय एवं प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव सहित अनेकों राजद के सम्मानित नेतागण सहित पानापुर प्रखंड के तमाम मुखिया गण, एवं समिति सदस्य गण, एवं वार्ड सदस्य गण ।के साथ, साथ पानापुर प्रखंड के सैकड़ों सम्मानित लोग सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। सुधांशु रंजन ने अपने अभिभाषण में कहा कि सारण का सर्वांगीण विकास यही मेरा संकल्प है। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पेंशन देने की मांग। पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ना। पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य क्षेत्र में पेयजल आवास एवं विकास की समस्याओं को हल करना ही मेरा संकल्प होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का प्राण हमारे है। गांव की जान आप नीव हमारे हैं। हम मिलकर गांव सजाएंगे सारण को भारत का शान बनाएंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा