राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही नवगठित मांझी नगर पंचायत के संभावित प्रत्यासियों ने जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। उक्त नगर पंचायत की आबादी 21061 है। यहाँ चेयरमैन तथा उप चेयरमैन के अलावा 15 वार्ड सदस्यों का चुनाव इसी वर्ष मई महीने तक सम्भावित है। मतदाता प्रत्यक्ष रूप से एक साथ तीन पदों के लिए मतदान करेंगे। नगर पंचायत चुनाव को लेकर चेयरमैन उप चेयरमैन तथा वार्ड पार्षद के सम्भावित प्रत्यासी जन सम्पर्क के माध्यम से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते फिर रहे हैं। सारण के डीसीएलआर पुष्पेश कुमार द्वारा जारी की गई परिसीमन को लेकर कुछ प्रत्यासियों ने आपत्ति जताई है। हालाँकि सारण जिला प्रशासन ने वर्तमान परिसीमन को लेकर 24 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने की तिथि निर्धारित कर दी है। जबकि 26 फरवरी को प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। मांझी पूर्वी तथा मांझी पश्चिमी पंचायत को मिलाकर नवगठित मांझी नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए खासतौर पर सभी पूर्व मुखिया सर्वाधिक सक्रिय हैं। एक पूर्व जिप सदस्य व एक सरपंच के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चुनाव में दो से अधिक संतान वाले प्रत्यासी भाग नही ले पाएंगे। चल रही चर्चा के मुताबिक वर्ष 2005 के बाद दो संतानों से अधिक बच्चों को जन्म देने वाले दम्पत्ति उक्त चुनाव में भाग नही ले सकेंगे। हालांकि नगर पंचायत चुनाव का आरक्षण रोस्टर प्रकाशित नही हो पाने के कारण सम्भावित प्रत्यासी उहापोह में हैं। बावजूद इसके इच्छुक प्रत्याशी जन सम्पर्क शुरू कर चुके हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा