राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के इम्ब्राहिमपुर गांव में विवादित स्थल का निरीक्षण करने गए सीओ के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिस घटना को लेकर सीओ के द्वारा दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस दर्ज प्राथमिकी में सीओ स्वामीनाथ राम के द्वारा बताया गया है कि उक्त जमीन पर रास्ता का विवाद था। जिसकी शिकायत एक पक्ष के अनिल सिंह के द्वारा किया गया था। जिसकी सुनवाई के बाद स्थल निरीक्षण करने की जरूरत महसूस हुई तो स्थल निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान दृतिय पक्ष के अजय सिंह के द्वारा दुर्व्यवहार कर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया। जहां मौके पर आरोप के पिता कामेश्वर सिंह भी मौजूद थे। साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाई गई। जिसमें सीओ के आवेदन पर दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा