राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा मोहम्मदपुर मार्ग में सदर प्रखण्ड के मुसेहरी पोखरा पर एक हृदय विदारक घटना देखने को मिली जहां परीक्षा दिलवाकर लौट रहे रामनगर निर्मोही टोला के रतन राम के 18 वर्षीय पुत्र की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनगर निर्मोही टोला के रतन राम के 18 वर्षीय पुत्र जितेश राम अपने गांव के ही एक परीक्षार्थी को नगरा प्रखण्ड के राणा प्रताप उच्च विद्यालय सह 10+2 परीक्षा केन्द्र से परीक्षा दिलवाकर अपने दो साथी के साथ दो बाईक से लौट रहें थें की अचानक जमुना मुसेहरी पोखरा के समीप संतुलन बिगरने पर दोनों बाईक आपस में टकरा गई जिसमें एक बाईक गीर गई जिसके बाद छपरा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रिक ट्रक ने जितेश राम को बाईक के साथ कुचल कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना में रामनगर निर्मोही टोला के हीरामजी साह का लगभग 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन साह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को ईलाज के लिए आनन फानन में सदर स्पताल भेजा जहां उसकी ईलाज चल रही है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जान मुफ्फसिल थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुच। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को हुई की घटना स्थल पर परिजनों का चिख पुकार मच गया।
लोगों मुसेहरी पोखरा पर आगजनी कर छपरा- सत्तरघाट मार्ग को किया अवरूध
सदर प्रखण्ड के मुसेहरी पोखरा पर ट्रक की चपेट में आकर रामनगर निर्मोही टोला के जितेश राम ही मौके पर हुई मौत की खबर सुन गांव वाले ने मुसेहरी पोखरा पर आगजनी कर छपरा- सत्तरघाट मार्ग को किया अवरूध कर दिया। जिसके बाद ट्रकों व सवारी गाड़ियों का जाम लग गया वहीं मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस घटना में मृत हुए परिजनों के साथ लोगों को जाम हटवाने का प्रयास कर रहीं है पर परिजन घटना स्थल से शव को हटाने को तैयार नहीं है। खबर लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर हीं पड़ी है वहीं पुलिस और प्रशासन शव को पोस्टमॉम के लिए छपरा भेजने के लिए परिजनों को मनाने में लगी है ताकी शव सड़क से हटने के बाद यातायात को बहाल कर सके।
तीन भाईयों व एक बहन में सबसे छोटा था जितेश राम
ट्रक की चपेट में आकर मुसेहरी पोखरा के समीप अपनी जान गवाने वाले रामनगर निर्मोही टोला के रतन राम के लगभग 18 वर्षीय पुत्र जितेश राम अपने तीन भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा भाई था। गांव की लोगों की माने तो जितेश एक शांत स्वभाव का छात्र था जो पढ़ने में बहुत ही होनहार था। वहीं घटना के बाद मां और बहन लगातार बेहोस हो जा रही थी। जिसे अन्य महिलाएं सम्भालने में लगीं थी वहीं पित और भाई का रो- रो कर बुरा हाल था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा