राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक 2022 की पांचवे दिन मातृभाषा यानी हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली की परीक्षा में प्रखण्ड के 2 परीक्षा केंद्रों पर बीना किसी निष्कासन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। गौरतलब है कि प्रखंड में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें नगरा में बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मंगलवार के दिन हुई इस परीक्षा में बीवीराम उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 609 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 66 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं द्वितीय पाली में कुल 607 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था जिसमें कुल 24 अनुपस्थित रहे। बात करे राणा प्रताप उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला में प्रथम पाली में 570 परीक्षार्थियों में से 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में है 564 परीक्षार्थियों में से कुल 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उक्त बातों की जानकारी नगरा परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी सह बीसीओ मेराज आलम के द्वारा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला के दंडाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कुमार राजन के द्वारा दी गई।


More Stories
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता