प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड आज से विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जिससे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं । बताते चलें कि प्रवेश पत्र 22 फरवरी को ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था लेकिन परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के कथनानुसार कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण ऐसा नहीं हो पाया जो भी उम्मीदवार पीएचडी टेस्ट के लिए आवेदन किए हैं वह 24 फरवरी से जेपीयू के वेबसाइट पर अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि 26 फरवरी को पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा में नामांकन के लिए कुल 2650 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया है। जिसमें 1265 उम्मीदवार जयप्रकाश विश्वविद्यालय से हैं तथा 1385 आवेदक विभिन्न विश्वविद्यालयों से हैं। गौरतलब है कि मात्र 861 सीटों पर ही नामांकन लिए जाएंगे। 26 फरवरी को होने वाले इस टेस्ट परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा परीक्षा को हर तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार है सभी आवेदनों की जांच काफी गहराई से की गई है। सूत्रों की माने तो पहले जो परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित किया गया था उस परीक्षा केंद्रों में कुछ केंद्रों को बदला गया है इस बाबत जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाएगा तो परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षार्थियों को हो जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा