मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेलदी (सारण)। अमनौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पूनम राय ने सरकार से किसानों की तैयार फसलों की नीलगाय जैसी आवारा पशुओं से सुरक्षा की गुहार करते हुए इस समस्या को अत्यंत गंभीर बताया है। अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नीलगाय के आतंक से किसान परेशान है जिन किसानों को अन्नदाता कहा जाता है उनकी जिंदगी अधर में है उनकी रोजी-रोटी पर ग्रहण लग रहा है, जहां बड़े पैमाने पर किसान आलू, मक्का, गेहूं ,सरसों तथा नगद आमदनी के लिए सब्जी की खेती कर अपनी जीविका पालन करते थें। उनके जिंदगी में नीलगाय रोड़ा बना हुआ है नीलगाय किसानों के मंसूबे पर पानी फेर रही है, किसान खेती छोड़ने पर विवश है, जहां एक तरफ किसानों ने बाढ़ की मार झेली वहीं दूसरी तरफ खाद की किल्लत से परेशान थे तथा किसान अपनी मेहनत की कमाई से तैयार फसल को नीलगाय के चलते बर्बाद होते देखने को मजबूर हैं। इन किसानों का कोई भी सरकारी बाबू या जनप्रतिनिधि सुधि लेने वाला नहीं है। किसान सरकार से मांग कर.रहे है कि जल्द से जल्द नीलगाय की समस्या से मुक्ति दिलाए ताकि फसल सुरक्षित रहे हमलोग आत्मनिर्भर बन सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा