पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को मशरक पुलिस द्वारा राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुलिस पब्लिक रिलेशन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । छात्र एवम छात्रा ग्रुप के लिए आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने किया। जबकि संचालन विद्यालय शिक्षक विनय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में शामिल एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने पुलिस पब्लिक रिलेशन के पक्ष विपक्ष में बेबाकी से अपने विचार निःसंकोच रखते हुए वाद विवाद को रोचक बनाया। छात्रों ने कहा कि अगर पुलिस पब्लिक के बीच मित्रवत संबंध की जरूरत बताते हुए खाकी वर्दी को आमजनो के बीच सहज एवम व्यवहारिक होने की बात कही। मौके पर दारोगा आशुतोष कुमार, सअनि ओमप्रकाश यादव, विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर उमेश , दुर्गा प्रसाद सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे। वाद विवाद प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में प्रथम प्रींसा कुमारी, द्वितीय अंशु कुमारी , तृतीय फरहद प्रवीन जबकि बालक वर्ग में प्रथम रोहन यादव , द्वितीय आदित्य कुमार एवम तृतीय निशांत कुमार रहे। 4 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी