पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के प्रखंड एवम पंचायत शिक्षकों का नियोजन पत्र गुरुवार को देर शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर दिया गया। नियोजन पत्र मिलते ही 43 नव नियोजित शिक्षक उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एक महिला अभ्यर्थी का जाति कोटि गलत होने से जांच के लिए रोक दिया गया। नियोजन पत्र वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बीडीओ मो आसिफ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तरुण कुमार, बीईओ डॉ वीणा कुमारी, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू सहित अन्य पंचायत के मुखिया एवं नियोजन कर्मी शिक्षक, पंचायत सचिव उपस्थित रहे। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षक में कक्षा 1 से 5 के लिए 6 शिक्षक जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 17 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया। जबकि बहरौली, गंगौली सहित अन्य पंचायत में कुल 18 शिक्षको को नियोजन पत्र दिया गया। प्रमाणपत्रों का विधिवत जाच की वजह देर शाम तक अभ्यर्थियो को रुकना पड़ा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा