प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आर पी बबलू का तबादला गुरुवार के दिन कर दिया गया बताते चलें कि डॉ आर पी बबलू का तबादला जेपीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में कर दिया गया है। इसके पहले डॉक्टर बबलू एच आर कॉलेज मैरवा में दर्शन शास्त्र विभाग में थे। गुरुवार पूर्वाह्न मे डॉक्टर रबि प्रकाश” बबलू” ने पी जी दर्शन शास्त्र विभाग जयप्रकाश विश्विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर हरिश्चंद्र के पास अपनी ज्वाइनिंग दिया।इस अवसर पर प्रोफेसर उदय अरविंद, प्रोफेसर अच्युतानंदन सिंह, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार सिंह, प्रोफेसर ए आर शफी, प्रोफेसर महेंद्र सिंह सचिव शिक्षक संघ आदि ने विभाग मे डॉक्टर रवि प्रकाश “बबलू” से मिलकर बधाई दिया। विदित हो कि डॉक्टर रबि प्रकाश” बबलू” वर्तमान में जयप्रकाश विश्विद्यालय मे कुलसचिव के पद पर हैं। कुलपति प्रो फारूक अली, प्रति कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद,परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर हरिश्चंद्र, प्रोफेसर विभु कुमार ने इस अवसर पर डॉक्टर रवि प्रकाश” बबलू “को बधाई दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम