पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकली। हरहर महादेव व जय श्रीराम की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चला था। शिव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले अष्टयाम के लिए 1100 कन्याओं ने शिव मंदिर से पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर डुमरसन बाजार होते हुए डुमरसन नहर पर गंडक से मगाई गयी पवित्र जल कलश में जलभरी की गई। जहां कलश में आचार्य धीरज तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कराई। जलभरी के बाद यात्रा रास्ते में बाजार से वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां आचार्य पंडित धीरज तिवारी ने यजमान सुरेन्द्र भगत, पत्नी कविता देवी ने विधिवत पूजा अर्चना किया।आयोजक डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि सोमवार को जलभरी कर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होगा जो अगले दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि पर पूर्णाहुति होगी। रात्रि में राम विवाह का भक्ति कीर्तन का आयोजन होगा। मौके पर कन्याओं के पीले वस्त्र धारण और डीजे पर भक्तिमय गीत से माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व सरपंच लालबाबू राय, शत्रुघ्न प्रसाद, सीता राम प्रसाद, अशोक ठाकुर, रंजीत कुशवाहा समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा