- भारतीय छात्रों को यूक्रेन से शीघ्र लाए भारत सरकार: अमित नयन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बुधवार को एआईएसएफ सारण जिला परिषद ने अपने संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे हिंसक गतिरोध में जान गवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के आरंभ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। और 2 मिनट का मौन व्रत धारण कर नवीन कीआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। उसके बाद बारी- बारी से पुष्प अर्पित किए गएं। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने अश्रुपूर्ण भाव से यूक्रेन में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य के हवेरी जिले के चलगेरी के रहने वाले छात्र के जाने से आज पूरा हिंदुस्तान आहत है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वाह सही ढंग से करते हुए छात्रों को अपने देश स्वदेश लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करते हुए यथाशीघ्र भारत में लाने की व्यवस्था करें ,ताकि नवीन जैसे दूसरे छात्र को यूक्रेन में जान गवानी ना पड़े। एआईएसएफ जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि भारतीय छात्र का यूक्रेन में जान गवाना किसी भी भारतीय के लिए एक सदमे से कम नहीं है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता देवेंद्र पांडे, एआईएसएफ के पूर्व नगर सचिव एवं अधिवक्ता सत्यप्रकाश तिवारी, सचिन मिश्रा, विवेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विकास, रोहन राठौर, विकास कुमार,सतकृत, राजीव राय, विभु रंजन दुबे, सुशांत कुमार मिश्रा, अशरफ अली, राजा आदि छात्र मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा