पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक बाजार स्थित सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय की पुत्रवधू डॉ सुनीता तिवारी के नये नवजीवन मेडिकल एवं इमेजिंग सेंटर हॉस्पिटल का शुभ उद्घाटन डॉ सीताराम पांडेय, डॉ कविता सिंह एवं डॉ सुनीता तिवारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मौके पर डॉ सुनीता तिवारी ने बताया कि नव जीवन इमेजिंग एवं मेडिकल सेंटर के माध्यम से सभी महिलाओं का समुचित इलाज संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपकों बता दें कि सुनीता तिवारी एमबीबीएस, एलएनएमयू, पीजीडीएस स्त्री एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ है। इस क्लिनिक के माध्यम से वैसी महिलाएं जिनको कोई संतान नहीं है, वैसी महिलाओं का इलाज के माध्यम से बांझपन दूर कराया जाएगा। इस क्लिनिक में महिला विशेषज्ञ के द्वारा डिजिटल अल्ट्रासाउंड, एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। डॉ सुनीता तिवारी ने बताया कि मशरक मेरा ससुराल है मेरा ससुर आदरणीय डॉ सीताराम पांडेय है। आपकों बता दें कि मशरक में महिला चिकित्सक का घोर अभाव है। जिससे महिलाओं को इलाज के लिए शहरों की तरफ जाना पड़ता है। मौके पर जी बिहार झारखंड जिला ब्यूरो राकेश सिंह, डॉ कविता सिंह, डॉ सुनीता तिवारी, डॉ पीके परमार, भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय पांडेय, सेविका मधु सिन्हा पांडेय के साथ-साथ दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा