छपरा में मूल्यांकन केंद्र से अनुपस्थित 42 शिक्षक निलंबित, विभागीय कार्रवाई करने का आदेश
छपरा(सारण)। इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करने के लिए योगदान नहीं करने तथा अनुपस्थित रहने वाले 42 शिक्षकों को शनिवार की शाम में निलंबित कर दिया गया है। साथ में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नगर आयुक्त और उप विकास आयुक्त को पत्र भेजा है। राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ शनिवार की शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत यह कदम उठाया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मूल्यांकन कार्य करने के लिए योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची छपरा नगर निगम के आयुक्त तथा सारण के उप विकास आयुक्त को भेजी है। नगर निगम के अधिकारी जिला परिषद के अंग्रेजी, विज्ञान, गृह विज्ञान विषय के शिक्षकों में इंटर कॉलेज के राजू गुप्ता, एलएलबी हाई स्कूल के डॉक्टर सुबोध कुमार, सारण एकेडमी के रवि कुमार, दीप्ति, राजेंद्र कॉलेजिएट के सुशील कुमार सिंह, लोकमान्य हाई स्कूल के पुष्पा, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज के विभा सिंह बी एस इंटर कॉलेज के इश्तियाक अहमद, सारण एकेडमी की प्रतिमा शामिल है। जबकि जिला परिषद के अधीन कार्यरत राजकीय इंटर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर के मनोज कुमार दास, जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर कॉलेज सह हाई स्कूल परसौना के अमित रंजन, राजपुत, इंटर कॉलेज प्रमोद कुमार सिंह श्री यमुनाचारी हाई स्कूलसह इंटर कॉलेज दरियापुर के भूमिका सिंह, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज अतरसन के रमेश प्रसाद, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालपुर बाजार मीना कुमारी, छोटन कुमार वेद नारायण हाई स्कूल मोहम्मदपुर गरखा के राकेश रंजन प्रसाद, आरएन इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल उपहार के संगीता सिंह एसआर प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल सहित सीनियर सेकेंडरी साढवाड़ा के संजय कुमार सिंह, एसआरपीजी सीनियर सेकेंडरी पोझी भुवालपुर के जयश्री कश्यप, बीबी राम हाई स्कूल नगरा के बेबी सिंह, राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरक के संजीव कुमार सिंह, एस यू पी आर एलडीपी कॉम हायर सेकेंडरी हरपुर कराह के सत्यजीत कुमार, श्री ढ़ोढ़नाथ हाई स्कूल इंटर कॉलेज के प्रभु बैठा, रामकृष्ण उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज सिमरिया रिविलगंज के सुनीता कुमारी मिश्रा, रामानंद हाई स्कूल सहित इंटर कॉलेज रामपुर प्रतापपुर के जयराम यादव जेएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज रायपुरा, गड़खा के धर्मेंद्र कुमार, एमडीएसएस हाई स्कूल कन्हौली, बनियापुर के सच्चिदानंद सिंह, संजय सिंह मरौरी देवी हाई स्कूल मोहम्मदपुर के चंद्रभान पांडेय, जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर कॉलेज परसौना के उषा कुमारी, राजपूत इंटर कॉलेज के मीना कुमारी, वेद नारायण हाई स्कूल मोहम्मदपुर गरखा कि नीलू कुमारी सीएसआर प्रोजेक्ट बालिका सीनियर सेकेंडरी साढवाड़ा के नीतू कुमारी, एलएलबी इंटर कॉलेज छपरा के सुश्री रंजू कुमारी, संवेदना प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल दाउदपुर के रंजू कुमारी, एसपीएस सेमिनरी सोनपुर के श्वेता रिमी, राजेंद्र कॉलेज छपरा के डॉक्टर कुमारी मीरा गुंजन, डॉक्टर आरबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुरा गौरा की सीमा कुमारी शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा