- बीडीओ को दिया आवेदन मदद की लगाई गुहार
राष्ट्रनायक न्यूजप।
जलालपुर (सारण)। मामला जलालपुर प्रखंड के देवरिया पंचायत का है जहां इंदिरा आवास सहायक जितेन्द्र सिंह पर दस हजार रूपए घुस लेने का आरोप देवरिया पंचायत निवासी प्रेमचंद साह द्वारा लगाया गया है। उनका कहना है की मेरा घर देवरिया गांव के वार्ड संख्या 12 में हैं। मेरा कहना है की पहले से मेरी पत्नी सुषमा देवी का नाम अंकित किया गया था। देवरिया पंचायत के आवास सहायक जितेन्द्र सिंह के द्वारा प्रखंड में खर्च के नाम पर मुझसे दस हजार रुपए ले लिया गया तथा आश्वासन दिया गया कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना निश्चित रूप से आपको लाभ मिलेगा। परंतु पता नहीं कुछ दिन बाद किस आधार पर मेरी पत्नी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से गायब कर दिया गया। फिर मैंने आवास सहायक जितेन्द्र सिंह से पैसा वापस मांगने पर मुझे दिनांक 04/03/2022 को स्थान – पोंझिया के मध्य विद्यालय के पास रोककर जाति सूचक गाली देते हुए धमकी दी गई और कहा गया अगर दुबारा पैसा का मांग किया तो अच्छा नहीं होगा। वहीं प्रेमचंद साह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजू कुमारी को आवेदन दिया और इस सन्दर्भ मे उचित कारवाई और न्याय दिलाने की मांग की। वहीं इस मामले में आवास सहायक जितेन्द्र सिंह द्वारा इसे पुरी तरह से बे बुनियाद और झूठा बताया गया। वहीं बीडीओ अंजू कुमारी द्वारा कहा गया की इस मामले की जांच की जायेगी जो दोषी होगा उसपर कारवाई की जाएगी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा