राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा सारण)। होली पर्व के पूर्व प्रखंड के प्रसिद्ध शिल्हौरी शिलनिधि मंदिर में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। संगीत कलाकार महासंघ,सारण के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में आस पास के जमा हुये आधा दर्जन ब्यास ने होली का पारंपरिक गीत गाकर श्रोताओं को होली के रंग में रंग दिया। समारोह का उद्घाटन मिर्जापुर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश महतों, अगहरा मुखिया प्रतिनिधि शंकर राय ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति में मनीष कुमार, उधारू साह ने ग्रामीणों को फूल माला और गुलाल लगाकर स्वागत किया। ब्यास सुभाष ने बाबा शिलानाथ, बाबा शिलानाथ शिल्हौरी में रंग लुटे जब गया तो नर्तकी के साथ ग्रामीण भी होली की मस्ती में झुमने लगे। स्थानीय सुनील ब्यास ने राधे कृष्ण की होली को गीत से सामने रखकर लोगों के मन में रस भर दिया। सुभाष ब्यास, रामाशंकर व्यास, गोविन्दा सवाली, सहित अन्य व्यास ने होली की पारंपरिक गीत बाबा हरिहनाथ सोनपुर में खेले होली, अंखियां भईले लाल लाल, अइसन रंग डालअ ए देवरू, राम खेले होली लक्षमण खेले होली लंका गढ़ में रावण खेले होली को अपनी कर्णप्रिय आवाज दी। ब्यास की आवाज और तबले झाल बैंजू की तान पर स्रोता पुरे समय झूमते रहे। मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद ने कहा कि प्रशिद्द शिल्हौरी मंदिर में होली के पूर्व से ही होली गाने की परम्परा रही है। इसी परम्परा के तहत स्थानीय गायक समूह होली मिलन समारोह में अपनी गायकी से भगवान भोलेनाथ की अर्चना करते रहे है। ऐसे आयोजन को ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा