संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व को संपन्न कराने को लेकर बनियापुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमितेश ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस- प्रशासन प्रतिबद्ध है।इस दौरान पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी।होली के दौरान डीजे और जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।मौके पर जिला परिषद टुनटुन पटेल, परवेज अख्तर, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह, नीरज सिंह, अरुण दास, अजित ऋषिदेव, शेकू शुक्ला, राजू शर्मा, कौशल सिंह, समाजसेवी मो .इलताफ हुसैन ,मुखिया अरुण दास,बीर बहादुर राम सहित दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा