राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बहुजन नायक कांशी राम की जयंती शहर के नेहरू चौक से सटे 44 नंबर ढ़ाला के समीप डॉ. अंबेडकर रविदास महासंध के तत्वाधान में सेवानिवृत शिक्षक शिवनाथ राम की अध्यक्षता में धुमधाम से मनाया गया। जहां सबसे पहले कांशी राम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांशी राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अधिवक्ता रामराज राम व महासंघ के अध्यक्ष रामलाल राम ने कहा कि कांशी राम आजीवन बहुजन समाज के सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक विकास के लिए संधर्ष करते रहे। वे कभी भी व्यक्तिगत जीवन के बारे में नहीं सोंचा और साइकिल पर चलकर अनुसूचित जाति समाज के एकिकृत करने के लिए कार्य करते है। उन्हीं का देन है देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रेदश में दलित समाज के बेटी को चार-चार बार मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया। आज जरूरत है कि कांशी राम बताये मार्गो पर चलने की, तब हीं समाज में राजनैतिक एवं सामाजिक जागरूकता आ सकती है। कांशी राम ने आजीवन संघर्श कर बहुजन समाज पार्टी एवं बाम सेफ राजनैतिक दल की स्थापना किया और देश में एक सशक्त दलित राजनीति की शुरूआत किया। इस अवसर पर सरपंच देवेन्द्र राम, रामबहादुर राम, रामयादी प्रसाद, डॉ. रजनीश कुमार, प्यारचंद राम, चन्द्रदीप राम, वकील राम, डॉ. तारकेश्वर राम, अमरनाथ राम, रीतलाल राम, ललन राम, रमेश राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी