राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली के तहत मिथिलेश्वर सिंह, पिता- स्व0 चंद्रदेव सिंह, ग्राम- लवकुशपुर, थाना मुफसिल, छपरा, जिला सारण के द्वारा सेवांत लाभ से संबंधित षिकायत पत्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुआ था। मामला जिला पशुपालन पदाधिकारी के कार्यालय से संबंधित होने के कारण जिला पशुपालन पदाधिकारी सारण को नोटिस निर्गत कर सुनवाई की तिथि को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निदेष दिया गया था। शिकायत कर्ता द्वारा ग्रुप बीमा, अव्यवहृत उपार्जित, सामान्य भविष्य निधि, पेंशन एवं उपादान की राशि का भुगतान की मांग की गयी थी। अपर समाहत्र्ता- सह- सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी सारण छपरा के द्वारा सुनवाई के दौरान 1,94,097 (एक लाख चैरान्वें हजार सन्तानवें) रुपये मात्र का भुगतान शिकायत कत्र्ता के बैंक खाते में सी.एफ. एम. एस प्रणाली के माध्यम से भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा