राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित तैयारियों के निमित्त समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त, सारण अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि 22 मार्च बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन सारण के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा। उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रागंण में भव्य विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाकर अपने- अपने विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में मेला को आकर्षक रुप देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त महोदय ने अल्पाहार हेतु विभिन्न व्यजनों के स्टॉल को भी लगवाने का निदेष दिया गया। मेला दो से तीन दिन चलने की जानकारी दी गयी।
जीविका, शिक्षा, कृषि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला बाल विकास परियोजन कार्यालय, स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग के साथ अन्य विभाग के द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया जाएगा। संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एकता भवन में किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा आकर्षक गीत, संगीत एवं नाट्क का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई. सी. डी. एस, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, केन्द्रीय विद्यालय के प्रतिनिधि एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी