पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर अवस्थित महावीर मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर 9 अप्रैल को 24 घंटे के अखंड अष्टयाम और 10 अप्रैल को अखंड अष्टयाम की समाप्ति के बाद भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी को लेकर बुधवार को महावीर मंदिर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपेन्द्र सिंह ने की। मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, बजरंग दल के नंदन बाबा, अतुल बाबा, बिनोद बाबा, पप्पू कुमार, राजकुमार प्रसाद, राकेश महंथ, अशोक सिंह,विजय सिंह, कृष्णा सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। बैठक में रामनवमी के एक दिन पहले मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम और रामनवमी को भव्य शोभा यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया । बताया गया कि इस बार की शोभायात्रा में हाथी घोड़े के अलावा ढेर सारी झांकियां भी शामिल होगी। सभी ने मशरकवासियों से भारी संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने की अपील की। मौके पर उपेन्द्र सिंह ने बताया कि हम सभी रामनवमी शोभा यात्रा कि तैयारी में जोरो से जुट गए हैं। इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए हम सभी अपने क्षेत्रों में जन-जागरण कि शुरूआत कर दी है और पूरे मशरक समेत आस पास के इलाके के लोगों से निवेदन है कि शोभा यात्रा में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा