- लौवा बनियापुर में इडेन ग्रुप के एमडी कुमार सात्यकी ने किया उद्घाटन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार राज्य स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित 36 सदस्यीय सारण टीम का प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर में गुरुवार को शुरू हुआ। मौके पर इडेन ग्रुप के एमडी आईआईटीएन कुमार सात्यकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी अब रोजगार का सशक्त माध्यम बन गया है। व्यक्तित्व निर्माण के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में भी खेल एवम खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे है । मौके पर सारण जिला हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , संत जलेश्वर एकेडमी के प्रबंधक विनीत कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , सतीश कुमार सिंह मुन्ना जी, मनीष कुमार , सहकारिता समन्वयक सुजीत कुमार सहित अन्य थे। मौके पर उपस्थित जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 मार्च से नवादा में आयोजित राज्य स्कूली प्रतियोगिता के लिए सारण जिला स्कूली खेलकूद परिणाम के आधार पर जिला के कई स्कूलों से अंडर 14, 17 एवम 19 आयु वर्ग के कुल 36 खिलाड़ी को जीत की तैयारी के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बेहतर खेल आयोजन के लिए जिला में चर्चित संत जलेश्वर एकेडमी लौवा में शुरू किया गया। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय खिलाड़ी एवम स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह देंगे। शिविर के पहले दिन तीनो आयु वर्ग का मैच स्कूल के छात्रों के साथ हुआ। जिसमे बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए संत जलेश्वर एकेडमी की टीम ने संघर्ष के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा