राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05103 छपरा- अमृतसर होली विशेष गाड़ी का संचलन 22 मार्च, 2022 दिन मंगलवार को छपरा से एकल यात्रा हेतु किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 05103 छपरा- अमृतसर होली विषेष गाड़ी 22 मार्च, 2021 को छपरा से 15.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 15.48 बजे, मसरख से 16.15 बजे, दिघवा दुबौली से 16.42 बजे, गोपालगंज से 17.15 बजे, थावे से 17.50 बजे, तमकुही रोड से 18.30 बजे, पडरौना से 19.07 बजे, रामकोला से 19.35 बजे, कप्तानगंज से 20.05 बजे, गोरखपुर से 21.15 बजे, खलीलाबाद से 21.57 बजे, बस्ती से 22.24 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.07 बजे, बाराबंकी से 01.50 बजे, लखनऊ से 03.03 बजे, बरेली से 06.49 बजे, मुरादाबाद से 09.00 बजे, गाजियाबाद से 11.32 बजे, दिल्ली से 12.40 बजे, सोनीपत से 13.50 बजे, पानीपत से 14.27 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, लुधियाना से 19.05 बजे, जलन्धर सिटी से 21.05 बजे तथा ब्यास से 21.37 बजे छूटकर अमृतसर 23.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी