धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के छात्र व इंटर में प्रखंड टॉपर राहुल कुमार व सरवर को कोचिंग संचालकों ने सम्मानित किया। मां गायत्री ट्यूटोरियल के संचालक मुकेश अभिनंदन व टीके कोचिंग के संचालक तानु सिंह ने टॉपर छात्र – छात्राओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। सरवर के 422 अंक तथा राहुल कुमार ने 420 अंक हासिल कर इंटर प्रखंड टॉपर बनकर प्रखंड व विद्यालय का नाम रौशन किया है। वहीं सुमित कुमार सिंह ने 415, मुस्कान कुमारी ने 402, राखी कुमारी ने 401, प्रतिमा कुमारी ने 382, गोलू कुमार ने 419, निखिल कुमार सिंह ने 81.8 अंक,प्रिंस कुमार ने 401,जानकी कुमारी ने 409, गोल्डी कुमारी ने 382 अंक हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।बेहतर अंक हासिल करने वालों छात्र- छात्राओं को मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, मुकेश अभिनंदन, तानु सिंह, अशोक लाल, प्रभुनाथ राय, अरुण कुमार सिंह ने बधाई दी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव