पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार सरकार के वार्षिक खेल कैलेंडर के तहत कला, संस्कृति एवम युवा विभाग पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद हैंडबॉल में भाग लेने के लिए चयनित सारण टीम मशरक प्रशिक्षण शिविर से रवाना हुई। उक्त प्रतियोगिता रोहतास में 21 से 24 मार्च तक आयोजित है। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में सम्पन्न 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद मसरख जंक्शन से 42 सदस्यीय सारण हैंडबॉल टीम को सोमवार को मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवम आरपीएफ प्रभारी लालमन प्रसाद के साथ जिला हैंडबॉल महासचिव संजय कुमार सिंह, सीबीएफ के निदेशक युगुल किशोर सिंह, मां मार्ट के निर्देशक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल ने पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से रवाना किया। मौके पर सभी ने सारण जिला बालिका टीम में शामिल मशरक, लौवा बनियापुर, पानापुर, इसुआपुर के प्रतिभागियों को जीत की शुभकामना दी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण