राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा। गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर खाकी बाबा के टोला निवासी जद यू नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल के पोता के हुई हत्या मामले को लेकर रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिले और शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही कहा की किसी भी हाल मे अपराधी को बक्सा नही जाएगा। जल्द अपराधी को पकड़कर जेल मे डाला जाएगा। साथ ही प्रशासन से भी बात किया। बताते चले की 16 मार्च को रामपुर खाकी बाबा टोला निवासी जद यू नेता वैधनाथ सिंह विकल के पोता दीपक कुमार बाइक पर सवार हो पटना से अपने बहन के साथ अपने पैतृक घर रामपुर खाकी बाबा टोला लौट रहा जैसे ही युवक का रामपुर बथानी गाँव के दक्षिण पहुचा की अपराधियो द्वारा हत्या कर दी गई थी, शोकाकुल परिवार से मिलने वालो मे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार जय यू जिला अध्यक्ष मुरारी जद यू महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी आप नेता परमात्मा सिंह दरियापुर के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल ओमप्रकाश शर्मा सोनपुर जद यू नेता सुरेश सिंह अशोक कुशवाहा ओमप्रकाश पटेल मैनेजर सिंह भाजपा नेता नरेंद्र सिंह अजय सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प