संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के सभी विद्यालयों में मंगलवार को छात्र/ छत्राओ ने उत्सवी माहौल में 110वां बिहार दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यालयों में साफ- सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। साथ ही प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र अंतर्गत सब पढ़े, सब बढ़े के नारों से सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयो में वाद विवाद, क्विज, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बिहार की गौरवशाली पृष्ठभूमि पर विस्तृत चर्चा की गई। कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली, मध्य विद्यालय रामधनाव,मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली संग्राम सहित दर्जनों विद्यालयों में कार्यक्रमों की धूम रही। जहाँ बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बिहार के गौरवशाली इतिहास से बच्चों को अवगत कराया गया। मालूम हो कि बिगत दो वर्षो से कोरोना महामारी को लेकर विद्यालयों में बिहार दिवस का सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा था। मगर इस बार बिहार दिवस को लेकर शिक्षक एवं छात्र काफी उत्साहित दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा