- गांव मे मातमी सन्नाटा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सिकंदराबाद के भूरीगुड़ी इलाके के फैक्ट्री गोदाम में भीषण आग लगने से 11 बिहारी मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में बनियापुर के भी दो मजदूर शामिल है। जिनकी झुलसने से मौत हुई है।दोनों मृतक अंचल क्षेत्र के बंगालीपट्टी हरिजन टोली निवासी बताए जाते है।मृतकों में बाबूलाल राम का 40 वर्षीय पुत्र दरोगा राम एवं महेश राम का 35 वर्षीय पुत्र सिकंदर राम शामिल है।बुधवार की सुबह जैसे ही दोनों यवको की मौत की सूचना गांव पहुँची।पूरे इलाके में कोहराम मच गया।वही गांव में मातम छा गई।
मृतक के दरबाजे पर जुटी लोगों की भीड़।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के दरबाजे पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।घटना से गांव इलाके के सभी लोग काफी स्तब्ध दिखे।वही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया।दरोगा राम की पत्नी अनिता देवी एवं सिकन्दर राम की पत्नी उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना है। साथ ही माता-पिता सहित परिवार के सभी सदस्यों की आंखे नम दिखी।जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा है। दरोगा राम को तीन छोटे-छोटे बच्चे है।जिसमें दो पुत्र और एक पुत्री है।जबकि सिकंदर राम को दो छोटे-छोटे पुत्र है।
परिवार की माली स्थिति सुधारने के लिये गए थे प्रदेश।
दोनों मृत युवक गरीब परिवार से आते है।जिनकी माली हालत ठीक नही है।परिवार की माली हालत में सुधार के लिये दोनों युवक प्रदेश में कमाने गए थे।निकट के स्थानीय लोगों ने बताया कि तेलंगना प्रांत के सिकंदराबाद इलाके के भूरीगुड़ी में रहकर दोनों युवक एक कबाड़ फैक्ट्री में माल लादने-उतारने का काम करते थे।जहाँ कभी कभार रात में फैक्ट्री के गोदाम में ही सो जाया करते थे।घटना वाली रात भी उसी गोदाम में सोए थे।जहाँ भीषण आगलगी में दोनों की झुलसने से मौत हो गई।मृत युवकों के साथ रहने वाले लोगों से जब ग्रामीणों ने संपर्क किया तो पता चला कि आगलगी में युवकों का शरीर इस तरह से झुलसा है कि शव भी पहचानना मुश्किल हो गया है।इधर घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम एवं प्रभारी सीआई लालदेव पासवन् मृतकों के घर पहुँच परिजनों से घटना की बावत जानकारी प्राप्त किया।जिसके बाद परिजनों से आधार कार्ड,बैंक खाता एवं अन्य कागजात प्राप्त कर मुआवजे के लिये आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र प्रेषित किया है।
फ़ोटो(मृतकों के रोते-बिलखते परिजन)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा