राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि कि बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक में बैंक प्रबंधकों के द्वारा बताया गया कि सरकार के योजनानुसार बैंक के द्वारा विभिन्न तरह के ऋण ग्राहकों को दिये जा रहे है लेकिन ग्राहकों के द्वारा ऋण की वापसी बहुत ही कम हो पा रही है। इसके कारण बैंक अन्य जरुरत मन्दो को ऋण उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि बैंक से ऋण लेकर ऋण वापस नहीं लौटाने वाले ग्राहकों के विरुद्ध नीलामपत्रवाद के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा- सलेमपुर, छपरा से प्रोपराइटर राजन श्रीवास्तव, पिता- स्व0 धर्मनाथ प्रसाद तथा धर्मनाथ महतो, ग्राम- छपिया, थाना सहाजितपुर द्वारा पी. आई. पी एग्रो इण्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड एवं अन्य के द्वारा ऋण लिया गया था। ऋण समय पर नहीं चुका पाने के कारण बैंक के द्वारा नीलाम पत्रवाद दायर करवाया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के न्यायालय में चल रहे वाद का निष्पादन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने ऋण जमा नहीं करने के विरुद्ध ऋण वसूली के तहत बंधक भूमि पर निर्मित फैक्ट्री 52 एवं अन्य सामग्री को सील कर बैंक को सूर्पुद करवा दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी