ब्यूरो प्रमुख ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। नालन्दा के हिलसा शहर में हर शनिवार की भाति इस शनिवार को भी रिजल्ट जोन में कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित। जिसमें कोई भी परीक्षार्थी अपनी क्षमता को प्रर्दर्शीत कर सकते हैं। इसी टेस्ट में हिलसा शहर से दर्जनों परीक्षार्थीयों ने बाजी मारी। हमारे रिपोर्ट के मुताबिक यह टेस्ट पिछले तीन महिने से चल रही है। परीक्षार्थीयों ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके लिए यह उत्तम मार्ग है। क्योकि इस टेस्ट में लगभग सभी प्रश्नों अॉफलाइन, अॉनलाइन परिक्षा में आने वाले प्रश्नों पर अधारीत होती है। जो परीक्षार्थी को अगामी परिक्षा में राम वाण जैसी कार्य करती है। यह टेस्ट निष्पक्ष, नि:स्वार्थ भाव से कि जाती है जिसे इस टेस्ट में लगतार परीक्षार्थी बढ़ते नजर आए। यह टेस्ट तीन विषयों से रहती है।
दूसरी सबसे बड़ी कारण टेस्ट में आने वाले प्रश्न एक निश्चित चेप्टर से रहती है। खास बात यह कि इस टेस्ट में दिए गए प्रश्न जानकारी से बाहर होती है तो उन प्रश्नो का हल सॉट कट विधि से निलेशानंद द्धारा कि जाती है। अगर इस टेस्ट का परिणाम देखे तो प्रथम स्थान सुजित कुमार, द्वितीय स्थान राकेश कुमार तृतीय स्थान विक्रमजीत कुमार चौथी स्थान अंशु भारती एंव पांचवी स्थान रितेश कुमार को बताया गया। जिसे हौसला जागृत रखने के लिए निलेशानंद द्वारा मेंडल देकर किया गया सम्मानित। टेस्ट सम्पात होने के बाद डॉट प्रश्नो का हल पाकर एंव अपने अंदर हौसला जागृत रखने हेतु पुन: अगले शनिवार को टेस्ट का मॉग करते हुए कहा कि यह टेस्ट हमारे अध्ययन का सार है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हिलसा में निलेशानद के माध्यम से अनेक परीक्षार्थीयो के लिए की गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित