- प्रदेश की कोई ऐसा जिला नहीं है जो विकास के क्षेत्र में सारण से आगे हो, रूढ़ी
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा मै अपने जीवन का एक मिनट भी खाली समय व्यर्थ नहीं करता।दिन रात देश की सेवा व सारन के विकास के लिए लगा रहता हूं।प्रदेश की कोई ऐसा जिला नहीं है जो विकास के क्षेत्र में सारन से आगे हो उक्त बातें उन्होंने अपने आवासीय परिसर में मंगलवार की देर सँध्या एमएलसी प्रत्यासी धर्मेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की आप समझ सकते है 12 घण्टा के अंदर एक फोन पर जिले भर के 80 प्रतिशत मतदाता आ गए, ये सभी एक एक बीजेपी के कार्यकर्ता है, इन्हें हम पर पूरा विश्वास व भरोसा है वे जानते है कि मैं इनके लिए हर पल हर समय भरोसा के साथ रहता हूँ विकास करता हूं। जिससे क्षेत्र में 24 घंटे बिजली, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी सड़के, इंटरनेट की व्यवस्था, 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों लोगो का कार्य का निस्पादन किया जाता है। मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष के माध्यम से करोड़ों रुपए स्वीकृत की लागत से पीड़ित लोगों की इलाज कराया जाता है। इन्होंने सभी से अपील किया कि बिकाश की गति बनी रहे इसके लिए, देश के प्रधानमंत्री के लिए, मुझे मजबूत करने के लिए अपना एक एक मत धर्मेंद्र सिंह को देने की बात कही। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिंह भी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है। आप सभी एक एक लोग धर्मेंद्र सिंह बनकर इस चुनाव में लग जाय, जीत निशिचित होगी। विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने कहा कि एनडीए की सरकार ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को हर अधिकार दिया है,राज्य में बिकाश हुई है। हर हाल में हमलोग इस चुनाव में भी बीजयी होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह व मंच संचालन मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर सम्बोधन करने वालो में पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी राधा मोहन शर्मा, जिला पार्षद मीना अरुण दिनेश सिंह, भाजपा बरिष्ठ नेता राकेश सिंह, निरंजन शर्मा, समेत सैकड़ों मुखिया वार्ड समिति जिला पार्षद शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी