संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगर सच्ची लगन और परिश्रम के साथ प्रयास किया जाय तो सीमित साधन के बीच ग्रामीण परिवेश में भी शिक्षा प्राप्त कर सफलता पाई जा सकती है। कुछ इसी तरह का मिशाल पेश की है बनियापुर प्रखण्ड के लौवा कला गांव निवासी विवेक ने। विवेक ने मैट्रिक की परीक्षा में 472 नंबर के साथ 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही गांव समाज के साथ-साथ जिले का भी मान बढ़ाया है। उक्त छात्र प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय लौवा कला का छात्र है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद राय ने बताया कि विवेक शुरू से ही पढ़ने में काफी मेधावी होने के साथ-साथ अनुशासन में रहने वाला छात्र था। जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों का भी उसपर विशेष ध्यान रहता था।साथ ही छात्र के पठन-पाठन के तरीके को देख शिक्षक भी उत्साहित रहते थे।विवेक ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।साथ ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की बात कही।विवेक के पिता दिलीप यादव एक साधारण किसान है। जबकि उनकी माताजी व्यासमुनि देवी एक कुशल गृहणी है।विवेक की सफलता से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल कायम है। छात्र की सफलता पर बीईओ इन्द्रकांत सिंह, सचिदानंद शर्मा, कृष्ण गोपाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है। इधर संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा की छात्रा सलोनी कुमारी ने 460 नंबर के साथ 92 प्रतिशत अंक और प्रगति कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव खुर्द लौवा का मान बढ़ाया है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय,परिजनों और माँ कैरियर प्वाइंट सतुआ के निदेशक शमीम सर को दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी