संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राथमिकता सूचि में नाम दर्ज करने के एवज में आवास सहायक द्वारा लाभुकों से दस- दस हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दे शिकायत पर जांच करते हुए कारवाई की गुहार लगाई है। ताकि वास्तविक लाभुक को योजना का लाभ मिल सके। मामला प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत का है।दिये आवेदन में गौरी देवी,इंदु देवी, चंदा देवी, रूपावली खर्रे, सुनिता देवी, गुलाबों देवी सहित एक दर्जन से अधिक लाभुकों ने बताया है कि आवास योजना के तहत प्रस्तवावित सूची में आवास सहायक द्वारा जानबूझकर हमलोगों का नाम काट दिया गया है। जबकि पूर्व के प्रतीक्षा सूची में हमलोगों का नाम शामिल था।प्रस्तावित सूची में नाम दर्ज करने के लिये सहायक द्वारा प्रति लाभुक दस हजार रुपये की मांग की जा रही है। जबकि राशि नही देने पर हमलोगों का नाम हटाकर प्राथमिकता सूचि में ऐसे लाभार्थी का चयन किया गया है।जिनका पक्का का मकान है। इधर एक साथ दर्जन भर से अधिक लाभुकों के प्रखंड मुख्यालय पहुँचने से कुछ देर के लिये बीडीओ कार्यालय के समीप अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया।इस संबंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच कर अग्रेतर कारवाई की जाएगी। मालूम हो कि प्रखंड के कई पंचायतों में योजना का लाभ दिलाने के एवज में संबंधित कर्मियों द्वारा लाभुकों से राशि उगाही करने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है। जिसको लेकर लाभुक आये दिन अपनी शिकायतों को लेकर बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगाते दिख रहे है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन